लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र से सिर्फ एक सीट जीती कांग्रेस पार्टी की हालत काफी गंभीर मानी जा रही है. पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उत्सुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था. लेकिन मुंबई में कोई भी विधायक इस साक्षात्कार के लिए आया नहीं. जिससे इस बात का पता चलता है कि पार्टी की हालात कितने खस्ता है और पार्टी के विधायको में कितना असमंजस और निराशा फैली है.
जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया। राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने धनखड़ को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता अब्दुल मन्नान व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा अयोग्य ठहराए जाने और विधानसभा के कार्यकाल के दौरान चुनाव लड़ने देने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सोमवार को कांग्रेस के अयोग्य ठहराए गए बागी विधायकों रमेश जरकीहोली और महेश कुमाथली ने सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की है. उन्होंने स्पीकर के आदेश को चुनौती दी है.
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान द्वारा संसद में दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने अपने इस बयान से शालीनता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। उनके इस बयान के बाद लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि आजम खान इस तरह के बयानों के लिए ही जाने जाते हैं। उनका हालिया बयान बताता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं।
यमुना में जल संरक्षण परियोजना के लिए चला आ रहा संघर्ष अब मुकाम पर पहुंच चुका है। इस प्रोजेक्ट को एनजीटी और केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जेड प्लस श्रेणी 'ब्लैक कैट' कमांडो सुरक्षा केंद्र सरकार वापस लेगी। हालांकि उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा जारी रहेगी।
कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं. शीला दीक्षित दिल्ली में सबसे लम्बे समय तक काम करने वाली मुख्यमंत्री रही थीं. दीक्षित ने 1998 से 2013 तक दिल्ली में मुख्यमंत्री पद सम्भाला था. उनके निधन पर प्रधानमंद्धी मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया.
Sapna Chaudhary हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने रविवार को भाजपा का दामन थाम दिया है। आज सोमवार को सपना चौधरी ने भाजपा के दफ्तर में पहली प्रेसवार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उनके साथ उनके मित्र और सह कलाकार मनोज तिवारी भी नजर आए। सपना चौधरी ने अपनी पहली ही प्रेसवार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे केजरीवाल पसंद नहीं हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने के लिए बढ़ाने से संबंधित बिल पेश किया। लोकसभा (Lok Sabha) इस बिल को पहले ही पारित कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल 2019 भी उच्च सदन के पटल पर रखा। यह बिल भी लोकसभा से पिछले हफ्ते पास हुआ था।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे देश का पहला ऐसा राजमार्ग है, जो पांच राज्यों के पिछड़े और आदिवासी इलाकों से होकर गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि यह अगले साढ़े तीन साल में देश को समर्पित होगा.